Punjab Loksabha Election: भाजपा के सात उम्मीदवार आज भरेंगे नामांकन

BJP Indian Political party flag. with green and bhagwa color and lotus.

भारतीय जनता पार्टी के सात प्रत्याशी 1 जून को होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए सोमवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। इस दौरान उत्तराखंड, असम और राजस्थान के मुख्यमंत्रियों के साथ केंद्रीय मंत्रियों की उपस्थिति में भाजपा अपना शक्ति प्रदर्शन करेगी।

पंजाब भाजपा के महामंत्री राकेश राठौर ने बताया कि पटियाला लोकसभा सीट से परनीत कौर सुबह 10:55 बजे पार्टी प्रदेशाध्यक्ष सुनील जाखड़ और असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा की मौजूदगी में अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगी। इसके अलावा भाजपा प्रत्याशी अरविंद खन्ना, अनीता सोम प्रकाश, राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी, गेजा राम वाल्मीकि, परमपाल कौर सिद्धू भी सोमवार को ही अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। इन नेताओं के साथ भाजपा के वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहेंगे।

संगरूर लोकसभा सीट के प्रत्याशी अरविंद खन्ना सुबह साढ़े 11 बजे अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। उनके साथ भी भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुनील जाखड़ मौजूद रहेंगे। होशियारपुर लोकसभा सीट से अनीता सोम प्रकाश केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा की मौजूदगी में दोपहर दो बजे अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home1/theindi2/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471