
गाजा में रफाह सहित कई स्थानों पर इजरायली सेना और फलस्तीनी लड़ाकों के बीच भीषण लड़ाई चल रही है। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने रफाह में कुछ हफ्तों में लड़ाई खत्म होने का अनुमान जताया है।
इस बीच संयुक्त राष्ट्र के वाहन पर इजरायल के हमले को लेकर इजरायल और वैश्विक संस्था में कड़वाहट बढ़ गई है। इजरायल ने वीडियो फुटेज जारी कर संयुक्त राष्ट्र फलस्तीनी राहत एजेंसी के कार्यालय और वाहनों में सशस्त्र लोगों की मौजूदगी पर सवाल उठाए हैं। पूछा है कि ये सशस्त्र लोग कौन हैं। इजरायल को आशंका है कि ये हमास के लड़ाके हो सकते हैं।
गाजा में सबसे बड़े शरणार्थी क्षेत्र जबालिया में इजरायली टैंकों द्वारा की गई गोलाबारी में बड़ी संख्या में मकान ध्वस्त हुए हैं। वहां पर इजरायली सेना को हमास और इस्लामिक जिहाद ग्रुप से कड़ा प्रतिरोध झेलना पड़ रहा है। इसके अतिरिक्त मध्य गाजा, उत्तरी गाजा और गाजा सिटी में भी इजरायली हमले जारी हैं।