Lok Sabha Election: आज यूपी में ताबड़तोड़ रैलियां करेंगे पीएम मोदी, लखनऊ दौरे पर रहेंगे केजरीवाल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को आजमगढ़, जौनपुर, भदोही और प्रतापगढ़ में जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उनके साथ रहेंगे। पीएम मोदी सुबह 10 बजे आजमगढ़ की निजामाबाद रोड पर स्थित हुसैनपुर बड़ागांव फरिया में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे।

इसके बाद 11 बजे जौनपुर के टीडी कॉलेज के मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। दोपहर 12:45 बजे भदोही के उंज गांव में भी उनकी जनसभा है। इसके बाद दोपहर दो बजे प्रतापगढ़ के जीआइसी मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे।

गुरुवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव बांदा में दोपहर 12:40 बजे हिंदू इंटर कालेज अतर्रा के मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद वह फतेहपुर में दो बजे मुस्लिम इंटर कालेज के मैदान और दोपहर 3:10 बजे कौशांबी के नियामतपुर सिराथू में आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *