
दो जून को टोल टैक्स की दरों में इजाफा होने के बाद यूपी रोडवेज ने भी दिल्ली, लखनऊ, कानपुर और देहरादून रूट पर बसों का किराया बढ़ा दिया है। इन रूटों के किराये में एक से चार रुपये तक का इजाफा किया गया है।
बरेली से फर्रुखाबाद साधारण बस सेवा का किराया अब तक 186 रुपये था, अब इस रूट पर 187 रुपये देने होंगे। शताब्दी बस सेवा के लिए 279 के स्थान पर 280 रुपये किराया लगेगा। बरेली से कानपुर के लिए 396 के स्थान पर 399 रुपये और शताब्दी बस सेवा के लिए 592 के स्थान पर 597 रुपये किराया देना होगा।
बरेली-लखनऊ रूट पर साधारण सेवा के लिए 383 के स्थान पर 385 रुपये और एसी बसों में 575 के स्थान पर 578 रुपये किराया देना होगा। आनंद विहार का 441 रुपये किराया था। अब साधारण बस सेवा के लिए 443 रुपये किराया देना होगा।