
उत्तरकाशी के उजेली से “अतुल्य गंगा अभियान” के तहत प्लास्टिक मुक्त गंगा का संदेश लेकर रिटायर्ड सैन्य अधिकारियों का एक 10 सदस्यीय दल साइकिल से प्रयागराज के लिए रवाना हो गया। इस दल को नेहरू पर्वतारोहण संस्थान के प्रधानाचार्य कर्नल अंशुमान भदौरिया ने हरी झंडी दिखाकर विदा किया। एवरेस्ट विजेता विष्णु सेमवाल ने बताया कि यह दल 11 दिनों में 1150 किलोमीटर की दूरी तय करेगा, जिसमें देवप्रयाग, ऋषिकेश, नरोरा और कानपुर होते हुए यात्रा की जाएगी। यह अभियान 31 जनवरी तक चलेगा, और इस दौरान महाकुंभ तक गंगा को प्लास्टिक मुक्त करने का संदेश फैलाया जाएगा। इस दल में लेफ्टिनेंट कर्नल हेम लुहमी, राजीव रावत, गोपाल शर्मा, कौशक शर्मा, आनंद शर्मा, राजेंद्र धामी, आनंद स्वरूप, मनोज केशवर सहित अन्य सदस्य शामिल हैं।