निकाय चुनाव: 100 नगर निकायों में आज शाम खत्म होगा चुनाव प्रचार, 5405 प्रत्याशी मैदान में

प्रदेश के 100 नगर निकायों में चुनाव प्रचार का शोर मंगलवार को शाम पांच बजे थम जाएगा, जिसके बाद 23 जनवरी को होने वाले चुनाव के लिए प्रत्याशी केवल डोर-टू-डोर प्रचार ही कर सकेंगे। राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार ने बताया कि मतदान से ठीक 48 घंटे पहले, 21 जनवरी की शाम पांच बजे से चुनाव प्रचार का समय समाप्त हो जाएगा। इस समय सीमा के बाद प्रत्याशी केवल घर-घर जाकर अपना प्रचार करेंगे। आगामी चुनाव में प्रदेशभर के 100 निकायों में कुल 30,29,000 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसके लिए 1515 मतदान केंद्र और 3394 मतदेय स्थल तैयार किए गए हैं। इस चुनाव में कुल 5405 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें 11 नगर निगमों में मेयर के लिए 72 प्रत्याशी, 89 नगर पालिका और नगर पंचायतों में अध्यक्ष के लिए 445 प्रत्याशी और बाकी सभी निकायों में पार्षद-वार्ड सदस्य के पदों के लिए 4888 प्रत्याशी शामिल हैं। चुनाव के लिए सभी कार्मिकों का पहला चरण का प्रशिक्षण पूरी तरह से संपन्न हो चुका है, जबकि दूसरे चरण का प्रशिक्षण मंगलवार तक समाप्त हो जाएगा। चुनाव में कुल 16,284 कार्मिक और 25,800 सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाएंगे। पोलिंग पार्टियों के आवागमन के लिए 846 हल्के और 572 भारी वाहन लगाए गए हैं, जिनसे मतदान सामग्री को समय पर केंद्रों तक पहुंचाया जाएगा। बुधवार को पोलिंग पार्टियां अपने-अपने स्थानों के लिए रवाना हो जाएंगी। चुनाव की पूरी प्रक्रिया के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही से बचने के लिए एक कंट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है, जो पूरी प्रक्रिया पर नजर रखेगा। निर्वाचन आयोग ने स्पष्ट किया है कि किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और पूरी चुनाव प्रक्रिया पारदर्शिता के साथ संपन्न की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *