
देहरादून। राजधानी देहरादून में ट्रैफिक जाम की समस्या दिन-प्रतिदिन गंभीर होती जा रही है। खासतौर पर हरिद्वार बाईपास रोड पर वाहन चालकों को घंटों जाम में फंसे रहना पड़ रहा है। रिंग रोड परियोजना में हो रही देरी ने शहरवासियों की परेशानी को और भी बढ़ा दिया है। लोग ट्रैफिक की लंबी कतारों में फंसे हुए हताश नजर आ रहे हैं, वहीं प्रशासन की ओर से अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो पाई है। हरिद्वार बाईपास रोड, जो देहरादून को हरिद्वार, ऋषिकेश और दिल्ली से जोड़ने वाला एक प्रमुख मार्ग है, वहां इन दिनों जाम एक सामान्य स्थिति बन गई है। सुबह और शाम के समय तो हालात और भी बदतर हो जाते हैं। ऑफिस और स्कूल टाइम पर तो कई बार एंबुलेंस तक जाम में फंस जाती हैं। स्थानीय लोग और व्यापारी इस समस्या से परेशान होकर कई बार प्रशासन से शिकायत कर चुके हैं, लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है। शहर में ट्रैफिक लोड को कम करने और देहरादून को जाम मुक्त बनाने के उद्देश्य से रिंग रोड परियोजना की घोषणा वर्षों पहले की गई थी। इस परियोजना के तहत शहर के बाहरी हिस्से में एक रिंग रोड बनाई जानी थी, जिससे भारी वाहन और बाहरी ट्रैफिक को शहर में प्रवेश करने की आवश्यकता नहीं होगी। इससे शहर के मुख्य मार्गों पर ट्रैफिक का दबाव कम होता और लोगों को राहत मिलती। लेकिन अफसोस की बात है कि अब तक यह परियोजना सिर्फ फाइलों में ही सिमटी हुई है।
प्रशासन की सुस्ती पर उठ रहे सवाल
शहर के सामाजिक कार्यकर्ता और स्थानीय व्यापारी संगठनों का कहना है कि प्रशासन की लापरवाही और राजनीतिक इच्छाशक्ति की कमी के कारण यह प्रोजेक्ट वर्षों से अटका पड़ा है। कई बार भूमिगत अड़चनें, बजट की कमी और टेंडर प्रक्रिया में गड़बड़ियों का हवाला देकर इसे टाल दिया गया है।
लोगों की दिनचर्या पर असर
ट्रैफिक जाम के कारण न सिर्फ वाहन चालक परेशान हैं, बल्कि स्कूल जाने वाले बच्चे, ऑफिस जाने वाले कर्मचारी और मरीज भी मुश्किलें झेल रहे हैं। आए दिन जाम की वजह से देहरादून में सड़क हादसों की संख्या भी बढ़ रही है।
स्थानीय निवासी बोले — कब मिलेगी राहत?
हरिद्वार बाईपास रोड के पास रहने वाले रमेश पंवार ने बताया कि “सुबह 8 बजे से ही यहां जाम लगने लगता है और दोपहर तक गाड़ियां रेंग-रेंग कर चलती हैं। कई बार जरूरी काम भी छूट जाते हैं। प्रशासन बस बयानबाज़ी करता है, लेकिन जमीन पर कुछ होता नहीं दिखता।”
प्रशासन ने दिया आश्वासन
इस संबंध में नगर निगम और जिला प्रशासन ने कहा है कि रिंग रोड परियोजना को लेकर जल्द ही बैठक की जाएगी और बजट तथा ज़मीन अधिग्रहण की प्रक्रियाओं में तेजी लाकर कार्य शुरू किया जाएगा। हालांकि, कब तक यह समस्या सुलझेगी, इसका कोई स्पष्ट जवाब अब तक नहीं मिल पाया है। फिलहाल, देहरादूनवासियों को हरिद्वार बाईपास रोड पर लगने वाले जाम से राहत मिलने की कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही है। रिंग रोड परियोजना को जल्द शुरू किया जाना निहायत ज़रूरी है, ताकि शहर की ट्रैफिक समस्या से लोगों को निजात मिल सके। वरना आने वाले दिनों में हालात और भी बदतर हो सकते हैं।