
देहरादून, 18 अप्रैल 2025:
उत्तराखंड की धरती पर आज का दिन गौरवशाली रहा, जब सेंट्रल एसोसिएशन ऑफ प्राइवेट सिक्योरिटी इंडस्ट्री (CAPSI) द्वारा आयोजित प्राइवेट सिक्योरिटी एजेंसी महासम्मेलन में देशभर के सुरक्षा क्षेत्र की प्रतिष्ठित हस्तियों के बीच श्री देवव्रत पुरी गोस्वामी, निदेशक तियानझू इन्वेस्टिगेशन सर्विसेज, को विशिष्ट सम्मान प्रदान किया गया।
इस सम्मान के पीछे श्री देवव्रत पुरी गोस्वामी की अद्वितीय इंटेलिजेंस स्किल्स, नेतृत्व क्षमता और देशभर में पैन इंडिया स्तर पर निजी सुरक्षा व इन्वेस्टिगेशन सेवाओं में उनका अभूतपूर्व योगदान है। उन्होंने न केवल उत्तराखंड के हर जिले व शहर में, बल्कि पूरे भारतवर्ष में निजी सुरक्षा सेवाओं का नया कीर्तिमान स्थापित किया है।

राष्ट्रीय अध्यक्ष कुंवर विक्रम सिंह, महासचिव महेश शर्मा, उप सचिव (गृह विभाग) चंद्र बहादुर सिंह एवं एसपी सिटी प्रमोद कुमार द्वारा संयुक्त रूप से उन्हें यह सम्मान भव्य समारोह में प्रदान किया गया।
सुरक्षा व इंटेलिजेंस सेक्टर में देवव्रत पुरी गोस्वामी का कार्यक्षेत्र सिर्फ सुरक्षा तक सीमित नहीं, बल्कि अंडरकवर ऑपरेशंस, गुप्त सूचनाओं का विश्लेषण और प्राइवेट इंटेलिजेंस नेटवर्क के ज़रिए वह देश के सुरक्षा तंत्र को सशक्त करने में जुटे हैं।
कार्यक्रम में देशभर के सुरक्षा विशेषज्ञों, एजेंसी संचालकों और विशिष्ट अतिथियों ने उनकी उपलब्धियों की सराहना करते हुए उन्हें भारतीय निजी सुरक्षा क्षेत्र की शान और इंटेलिजेंस वर्ल्ड का उभरता सितारा बताया।
CAPSI महासम्मेलन न केवल सुरक्षा गार्ड सेवाओं, बल्कि प्रोफेशनल इंटेलिजेंस और प्राइवेट इन्वेस्टिगेशन को प्रोत्साहन देने का देश का सर्वोच्च मंच है, और उसमें श्री देवव्रत पुरी गोस्वामी को मिला यह सम्मान, निजी सुरक्षा क्षेत्र के लिए एक ऐतिहासिक पल बन गया।