
गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपनी दो दिवसीय बिहार यात्रा के तहत पटना पहुंचे। उन्होंने पटना हवाईअड्डे के नए टर्मिनल का उद्घाटन किया, जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी उनके साथ मौजूद रहे। बिहटा हवाईअड्डा के शिलान्यास के बाद राजधानी पटना में पीएम मोदी का रोड-शो शुरू हो गया।
प्रधानमंत्री के स्वागत में राजधानी की सड़कों पर समर्थकों की भीड़ उमड़ पड़ी। तय समय से पहले ही लोग सड़कों पर पहुंच गए थे और हाथों में तिरंगा और भाजपा के झंडे लेकर ‘भारत माता की जय’, ‘जय श्रीराम’ और ‘मोदी जिंदाबाद’ के नारे लगा रहे थे। रोड-शो के शुरू होने से पहले ही बैरिकेडिंग के किनारे भारी संख्या में लोग जमा हो गए थे, जिससे पूरा इलाका उत्साह और जोश से भर गया।