
प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में एक बार फिर बढ़ोतरी देखने को मिली है। बुधवार को राज्य में कोविड-19 के पांच नए मामलों की पुष्टि हुई, जिनमें ऋषिकेश स्थित एम्स के दो डॉक्टर और एक स्टाफ नर्स भी शामिल हैं। इसके साथ ही प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 10 तक पहुंच गई है, जिनमें से छह फिलहाल एक्टिव केस हैं।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, इन छह संक्रमितों में से एक मरीज को श्रीमहंत इंदिरेश अस्पताल में भर्ती किया गया है, जबकि शेष पांच होम आइसोलेशन में रहकर इलाज करवा रहे हैं। बुधवार को कुल 19 लोगों के सैंपल आरटी-पीसीआर जांच के लिए भेजे गए थे, जिनमें से पांच की रिपोर्ट पॉजिटिव आई।
इनमें से दो संक्रमित उत्तराखंड के स्थानीय निवासी हैं, जबकि बाकी तीन हाल ही में हैदराबाद, बेंगलुरु और बिजनौर से यात्रा करके लौटे थे। स्वास्थ्य विभाग सतर्क है और संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए निगरानी बढ़ा दी गई है।