देहरादून: सड़क हादसे के बाद हंगामा, एक युवक को कुचलने की कोशिश, नौ गिरफ्तार

देहरादून, 29 मई 2025: राजधानी देहरादून के रानीपोखरी थाना क्षेत्र में गुरुवार को सूर्यधार रोड भोगपुर पर दो गाड़ियों की आमने-सामने हुई टक्कर ने हिंसक रूप ले लिया। इस टक्कर के बाद दोनों पक्षों के बीच तीखी बहस शुरू हुई, जो देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गई। विवाद इस हद तक बढ़ गया कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर पत्थरों से हमला कर दिया, वहीं जवाब में दूसरे पक्ष के एक चालक ने एक व्यक्ति पर जानबूझकर वाहन चढ़ाने का प्रयास किया।घटना की जानकारी कंट्रोल रूम के माध्यम से रानीपोखरी थाने को दी गई, जिस पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए टीम को मौके पर रवाना किया। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस टीम ने स्थिति को संभालते हुए भीड़ को नियंत्रित किया और दोनों पक्षों के बीच चल रही मारपीट को रोका।

घटना का पूरा घटनाक्रम:

घटना की प्रारंभिक जांच में यह सामने आया कि सूर्यधार रोड स्थित भोगपुर क्षेत्र में स्कॉर्पियो और वरना कार की आमने-सामने टक्कर हो गई थी। इस टक्कर में दोनों पक्षों के लोग गाड़ी से उतरकर एक-दूसरे से बहस करने लगे। बहस जल्दी ही मारपीट में तब्दील हो गई, जिसके बाद एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर पत्थरों से हमला कर दिया। स्थिति बिगड़ती देख, दूसरे पक्ष का चालक वाहन लेकर हमलावरों की ओर बढ़ा और एक व्यक्ति पर जानबूझकर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की। हालांकि गनीमत रही कि कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई:

मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना रानीपोखरी की पुलिस टीम ने तुरंत मोर्चा संभाला और कानून व्यवस्था को बहाल किया। पुलिस ने मौके से दोनों वाहन – स्कॉर्पियो और वरना – को मोटर व्हीकल एक्ट के तहत सीज कर लिया है। इसके साथ ही पुलिस ने घटना में शामिल दोनों पक्षों के कुल नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों की सूची:

  1. शिवम, पुत्र परमानंद शर्मा, निवासी सुभाष नगर, क्लेमेंट टाउन, देहरादून
  2. ऋषि चौधरी, पुत्र जितेंद्र चौधरी
  3. जस्सी सिंह, पुत्र तरसेम सिंह, निवासी चांदमारी, थाना डोईवाला, देहरादून
  4. आदर्श कुमार, पुत्र अनिल कुमार, निवासी चांदमारी, थाना डोईवाला, देहरादून
  5. सूर्यांश, पुत्र जितेंद्र सिंह, निवासी कुड़का वाला, थाना डोईवाला, देहरादून
  6. आदित्य पेटवाल, पुत्र इंद्रमणि पेटवाल, निवासी आशुतोष नगर, ऋषिकेश, देहरादून
  7. अंगद गौड़, पुत्र सेशनाथ गौड़, निवासी तपोवन, मुनि की रेती, टिहरी
  8. सोनू, पुत्र तेजेंद्र सिंह, निवासी 14 बिगा, ऋषिकेश, देहरादून
  9. ऋषि वर्मा, पुत्र अशोक, निवासी तपोवन, मुनि की रेती, टिहरी

पुलिस ने बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है। थानाध्यक्ष रानीपोखरी ने कहा कि किसी को भी कानून हाथ में लेने की इजाजत नहीं दी जाएगी, और सार्वजनिक स्थानों पर हिंसा या जानलेवा हमलों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

जनहित में चेतावनी:

पुलिस प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की है कि सड़क दुर्घटना जैसी घटनाओं में आपसी समझदारी से निपटें और किसी भी प्रकार की हिंसा से परहेज करें। कानून व्यवस्था बनाए रखना हम सभी की जिम्मेदारी है। किसी भी आपात स्थिति में तुरंत पुलिस को सूचित करें।

यह घटना न केवल ट्रैफिक नियमों की अनदेखी का उदाहरण है, बल्कि समाज में बढ़ती असहिष्णुता और कानून की अनदेखी की मानसिकता को भी उजागर करती है। प्रशासन ने चेतावनी दी है कि आगे से ऐसी घटनाओं में शामिल किसी भी व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home1/theindi2/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464