दिल्ली में सीएम धामी ने किया ‘हाउस ऑफ हिमालयाज’ आउटलेट का शुभारंभ

नई दिल्ली | 9 जुलाई 2025
उत्तराखंड के स्थानीय उत्पादों को वैश्विक मंच पर पहचान दिलाने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को नई दिल्ली स्थित उत्तराखंड सदन परिसर में ‘हाउस ऑफ हिमालयाज’ ब्रांड के नए आउटलेट का विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पहल राज्य की ग्रामीण अर्थव्यवस्था, महिला स्वयं सहायता समूहों, स्थानीय कारीगरों और हस्तशिल्प कलाकारों के लिए नए अवसरों के द्वार खोलेगी।मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि “हाउस ऑफ हिमालयाज ब्रांड” न केवल उत्तराखंड के पारंपरिक, जैविक और प्राकृतिक उत्पादों को एक पहचान देगा, बल्कि यह राज्य के पर्वतीय अंचलों के विकास और स्थानीय प्रतिभा के प्रोत्साहन में भी सहायक सिद्ध होगा। उन्होंने बताया कि इस पहल का उद्देश्य उत्तराखंड के अद्वितीय उत्पादों को वैश्विक बाजार में स्थापित करना है, जिससे स्थानीय समुदायों की आय में वृद्धि हो सके और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा मिले।

🏔️ पर्वतीय उत्पादों को मिलेगा अंतरराष्ट्रीय मंच

सीएम धामी ने जानकारी दी कि प्रदेश सरकार स्थानीय उत्पादों की ब्रिकी को बढ़ावा देने के लिए पहले से ही चारधाम यात्रा मार्गों पर 13 से अधिक प्रमुख स्थलों पर फ्लोर स्टैंडिंग यूनिट्स और रिटेल कार्ट्स की स्थापना कर चुकी है। ये यूनिट्स यात्रियों और पर्यटकों को स्थानीय उत्पादों तक आसान पहुंच प्रदान कर रही हैं।

इन स्थलों में शामिल हैं:

  • नैनी सैनी हवाई अड्डा
  • पंतनगर एयरपोर्ट
  • जॉलीग्रांट (देहरादून) एयरपोर्ट
  • केदारनाथ
  • बदरीनाथ
  • हर्षिल, गुप्तकाशी, कौड़ियाला, मसूरी
  • परमार्थ निकेतन ऋषिकेश
  • स्नो क्रेस्ट होटल बदरीनाथ, एटीआई नैनीताल, सेंट्रियो मॉल देहरादून आदि।

इन केंद्रों पर स्थानीय उत्पादों जैसे जैविक मसाले, हर्बल चाय, हस्तनिर्मित वस्त्र, शहद, दालें, पर्स, पेंटिंग्स व अन्य पारंपरिक उत्पादों की बिक्री की जा रही है।

🛒 ई-कॉमर्स और लक्ज़री होटल नेटवर्क से भी जुड़ा ब्रांड

इस अवसर पर ग्राम्य विकास सचिव राधिका झा ने बताया कि “हाउस ऑफ हिमालयाज” ब्रांड ने गुणवत्ता और विशिष्टता के आधार पर बाज़ार में विशेष पहचान बनाई है। वर्तमान में यह ब्रांड अमेज़न और ब्लिंकिट जैसे प्रमुख ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर भी उपलब्ध है, जिससे दुनिया के किसी भी कोने से ग्राहक इन उत्पादों को खरीद सकते हैं।इसके अलावा, देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों और मेहमानों को भी ये उत्पाद उपलब्ध कराए जा रहे हैं। ताज, हयात सेंट्रिक, हयात रीजेंसी, मैरियट, वेस्टिन, और जेपी ग्रुप जैसे प्रतिष्ठित होटलों में रिटेल कार्ट्स स्थापित किए जा रहे हैं, जिससे हाउस ऑफ हिमालयाज की पहुंच हाई-एंड मार्केट से लेकर अंतरराष्ट्रीय उपभोक्ताओं तक हो सके।

👥 उद्घाटन समारोह में अधिकारी भी रहे मौजूद

मुख्यमंत्री द्वारा उद्घाटन के दौरान उत्तराखंड के स्थानिक आयुक्त अजय मिश्रा सहित कई वरिष्ठ अधिकारी, उत्तराखंड सरकार के प्रतिनिधिगण और दिल्ली में मौजूद प्रवासी उत्तराखंडी भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान पारंपरिक उत्पादों की प्रदर्शनी भी लगाई गई, जिसे सभी ने सराहा।

🌿 ‘ब्रांड उत्तराखंड’ को मिलेगी नई उड़ान

इस पूरे अभियान के माध्यम से उत्तराखंड सरकार ने ‘ब्रांड उत्तराखंड’ को एक स्थायी, स्वदेशी और गुणवत्तापूर्ण विकल्प के रूप में स्थापित करने की दिशा में मजबूत पहल की है। मुख्यमंत्री धामी ने स्पष्ट किया कि आने वाले समय में हर जिले के विशिष्ट उत्पादों को ब्रांड का हिस्सा बनाकर उन्हें देश-दुनिया के बाजारों तक पहुंचाया जाएगा, जिससे राज्य में स्थानीय उत्पादन, स्वरोजगार और महिला सशक्तिकरण को नई गति मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home1/theindi2/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471