उत्तराखंड में ढोंगी बाबाओं का भंडाफोड़, पुलिस ने पकड़े 25 फर्जी साधु

देहरादून, 12 जुलाई 2025 — उत्तराखंड पुलिस ने कांवड़ यात्रा के मद्देनज़र चलाए जा रहे “ऑपरेशन कालनेमि” के तहत एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। देहरादून जिले के विभिन्न हिस्सों में पुलिस ने साधु के वेश में घूम रहे 25 फर्जी बाबाओं को गिरफ्तार किया है, जिनमें से एक व्यक्ति बांग्लादेश का नागरिक निकला। बाकी सभी को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया, जहां से उन्हें हिदायत के बाद जमानत पर रिहा कर दिया गया।एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर यह विशेष अभियान शुरू किया गया है। मुख्यमंत्री ने कांवड़ यात्रा में आस्था के नाम पर धोखा देने वाले ढोंगी बाबाओं पर सख्ती से कार्रवाई के आदेश दिए थे। इसी क्रम में “ऑपरेशन कालनेमि” को प्रदेश भर में लागू किया गया है, जिसके तहत साधु-वेशधारी व्यक्तियों की गहन जांच की जा रही है।

बांग्लादेशी निकला साधु वेशधारी, आईबी और एलआईयू कर रही पूछताछ

गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों में एक आरोपी रुकन रकम उर्फ शाह आलम, जो कि सहसपुर क्षेत्र में साधु वेश में घूम रहा था, पूछताछ में बांग्लादेश का नागरिक निकला। उसके पास से कोई वैध भारतीय दस्तावेज नहीं मिला। उसके खिलाफ विदेशी अधिनियम (Foreigners Act) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और उससे आईबी (इंटेलिजेंस ब्यूरो) और एलआईयू (स्थानीय खुफिया इकाई) की टीमें पूछताछ कर रही हैं।

आस्था की आड़ में ठगी का खेल

एसएसपी अजय सिंह के अनुसार, वह स्वयं नेहरू कॉलोनी समेत कई क्षेत्रों में पुलिस टीमों के साथ सत्यापन और चेकिंग में शामिल रहे। इस दौरान कई ऐसे लोग साधु के वेश में पाए गए, जो ज्योतिष की पोथियां लेकर बैठे थे और लोगों को उनके भविष्य, गृह क्लेश, धन हानि आदि के उपाय बता रहे थे। पूछताछ में सामने आया कि ये लोग लोगों को भ्रमित कर ठगने का प्रयास कर रहे थे। इनमें से कोई भी व्यक्ति अपने पहचान संबंधी दस्तावेज या आधिकारिक प्रमाण नहीं दे सका।

पकड़े गए फर्जी बाबाओं की सूची

गिरफ्तार किए गए 25 फर्जी बाबाओं में 20 से अधिक दूसरे राज्यों से आए हुए हैं। कुछ स्थानीय निवासी भी इस गिरोह का हिस्सा हैं। जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, उनमें शामिल हैं:

  1. प्रदीप – ग्राम सुनहरी खड़खड़ी, गागलहेड़ी, सहारनपुर (उ.प्र.)
  2. अजय चौहान – ग्राम कल्याणपुर, बरबीगा, सहारनपुर (उ.प्र.)
  3. अनिल गिरी – मुबारिकपुर, अंब, ऊना (हिमाचल प्रदेश)
  4. मंगल सिंह – शिवाजी मार्ग, कांवली रोड, देहरादून
  5. रोझा सिंह – कांवली रोड, देहरादून
  6. कोमल कुमार – सासनी, हाथरस (उ.प्र.)
  7. अश्वनी कुमार – सासनी, हाथरस (उ.प्र.)
  8. राजानाथ – मोथरोवाला, सपेरा बस्ती, नेहरू कॉलोनी, देहरादून
  9. रामकृष्ण – कंसपुर शिवपुरी, जगाधरी, यमुनानगर (हरियाणा)
  10. शौकी नाथ – खेड़ा बस्ती, शिवपुरी, यमुनानगर (हरियाणा)
  11. मदन सिंह – मटियानी, मडूवा, चंपावत
  12. राहुल जोशी – काली देवी मंदिर, हल्दौर, बिजनौर (उ.प्र.)
  13. मोहम्मद सलीम – पिरान कलियर, हरिद्वार
  14. शिनभु – अलवर (राजस्थान)
  15. सुगन योगी – अलवर (राजस्थान)
  16. मोहन जोशी – दौसा (राजस्थान)
  17. नवल सिंह – अलवर (राजस्थान)
  18. भगवान सह – दौसा (राजस्थान)
  19. हरिओम योगी – दौसा (राजस्थान)
  20. रामकुमार – बुलंदशहर (उ.प्र.)
  21. गिरधारीलाल – दौसा (राजस्थान)
  22. अर्जुन दास – होरियो तुला, असम
  23. काकू – टपरी बस्ती, हरिद्वार
  24. सुरेश लाल – बलिया (उ.प्र.)
  25. रुकन रकम उर्फ शाह आलम – बांग्लादेश

पुलिस को दिए गए विशेष निर्देश

देहरादून जिला पुलिस को निर्देश दिए गए हैं कि ऑपरेशन कालनेमि को गंभीरता से लागू किया जाए। हर संदिग्ध साधु, योगी, ज्योतिष या कथावाचक की गहन जांच की जाए, जिससे कांवड़ यात्रा जैसे पवित्र अवसर पर लोगों की आस्था के साथ कोई खिलवाड़ न हो। पुलिस की नजर अब उन क्षेत्रों पर भी है, जहां से बाहर से आने वाले ये लोग डेरा डालते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home1/theindi2/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471