
क्रिकेट का ओलंपिक में 128 वर्षों बाद ऐतिहासिक पुनरागमन तय हो चुका है। लॉस एंजेलिस 2028 ओलंपिक खेलों में पहली बार टी20 प्रारूप में पुरुषों और महिलाओं की क्रिकेट टीमें हिस्सा लेंगी। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) ने इस ऐतिहासिक फैसले की पुष्टि कर दी है, जो क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक सुनहरा अवसर साबित होगा।
📅 12 जुलाई से शुरू होंगे मुकाबले, मेडल मैच 20 और 29 जुलाई को
क्रिकेट की ओलंपिक यात्रा 12 जुलाई 2028 से शुरू होगी और 20 तथा 29 जुलाई को मेडल मुकाबले खेले जाएंगे। यह मुकाबले अमेरिका के पोमोना शहर में स्थित फेयरग्राउंड्स स्टेडियम (Fairplex) में आयोजित किए जाएंगे, जो लॉस एंजेलिस से लगभग 50 किलोमीटर दूर है।
फेयरप्लेक्स स्टेडियम करीब 500 एकड़ में फैला हुआ है और 1922 से लॉस एंजेलिस काउंटी फेयर की मेजबानी करता आ रहा है। इस स्टेडियम ने अब तक कई कांसर्ट्स, ट्रेड शोज़, पारंपरिक समारोहों और खेल प्रतियोगिताओं को भी सफलतापूर्वक आयोजित किया है। अब यह ओलंपिक इतिहास में भी क्रिकेट स्थल के रूप में दर्ज होगा।
🏏 टी20 फॉर्मेट में 6 टीमें लड़ेंगी पदकों के लिए
IOC और LA28 आयोजकों के मुताबिक, ओलंपिक क्रिकेट प्रतियोगिता में 6 टीमें शामिल होंगी – पुरुषों और महिलाओं दोनों वर्गों में। टीमें गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल के लिए भिड़ेंगी। हालाँकि इन 6 टीमों के नामों की घोषणा अभी नहीं हुई है, लेकिन माना जा रहा है कि इसमें भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, पाकिस्तान, वेस्टइंडीज और अमेरिका जैसी टीमें प्रमुख दावेदार होंगी।
🕐 डबल हेडर मुकाबले – दो टाइम स्लॉट में होंगे मैच
LA28 आयोजकों ने प्रतियोगिता का शेड्यूल जारी करते हुए बताया कि अधिकांश मुकाबले डबल-हेडर होंगे।
- पहला मैच स्थानीय समयानुसार सुबह 9 बजे (भारतीय समयानुसार रात 9:30 बजे) शुरू होगा।
- दूसरा मुकाबला शाम 6:30 बजे (भारतीय समयानुसार अगली सुबह 7 बजे) शुरू होगा।
🌍 ओलंपिक में क्रिकेट की वापसी का ऐतिहासिक सफर
ओलंपिक में आखिरी बार क्रिकेट 1900 में पेरिस में खेला गया था। उस समय ग्रेट ब्रिटेन और फ्रांस के बीच केवल एक ही मैच हुआ था, जिसमें इंग्लैंड ने जीत दर्ज की थी। इसके बाद से क्रिकेट ओलंपिक खेलों से गायब रहा। वर्षों तक ICC और क्रिकेट बोर्ड्स ने प्रयास किया कि इस खेल को वैश्विक मंच पर उचित पहचान मिले – अब LA28 ओलंपिक्स इस सपने को साकार करने जा रहा है।
भारत की भूमिका रहेगी अहम
BCCI ने भी इस फैसले का स्वागत किया है और माना जा रहा है कि भारत की पुरुष और महिला क्रिकेट टीमें ओलंपिक में भाग लेंगी। भारत जैसे देश के लिए जहां क्रिकेट एक धर्म की तरह पूजा जाता है, वहां ओलंपिक पदक की उम्मीदें अब इस खेल से भी जुड़ गई हैं।