
बॉलीवुड अभिनेत्री और ‘मी टू’ अभियान की चर्चित आवाज़, तनुश्री दत्ता एक बार फिर सुर्खियों में हैं। बीती रात उन्होंने सोशल मीडिया पर एक बेहद भावुक और परेशान कर देने वाला वीडियो साझा किया, जिसमें वे रोते हुए दिखाई दीं। वीडियो में तनुश्री ने दावा किया कि उन्हें पिछले कई वर्षों से अपने ही घर में शोषण का सामना करना पड़ रहा है। इस गंभीर आरोप के बाद अब मुंबई पुलिस ने उनके घर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
रोते हुए वीडियो में दर्दभरी दास्तां
तनुश्री ने इंस्टाग्राम पर जो वीडियो साझा किया, उसमें उनकी हालत बेहद चिंताजनक दिखी। वे फूट-फूट कर रो रही थीं और कह रही थीं कि उन्होंने पुलिस को बुलाकर शिकायत दर्ज कराई है, क्योंकि अब उनका सहनशीलता का बांध टूट चुका है। उन्होंने कहा कि पिछले चार-पांच सालों में उन्हें इतनी मानसिक यातना दी गई कि उनका स्वास्थ्य भी प्रभावित हो गया है।
“मैं अपना सारा काम खुद कर रही हूं”
वीडियो में तनुश्री कहती हैं,
“मैं किसी मेड को अपने घर में नहीं रख सकती क्योंकि उन्होंने नौकर को भी प्लांट कर रखा है। मुझे सारा काम खुद करना पड़ रहा है। कई बार लोग मेरे दरवाजे के बाहर खड़े मिलते हैं। मैं मानसिक और शारीरिक रूप से थक चुकी हूं। अब मैंने पुलिस को बुलाया है।”
हालांकि उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि “उन्होंने” से उनका इशारा किसकी ओर है और वे कौन लोग हैं जो उन्हें इस कदर प्रताड़ित कर रहे हैं।
घर के बाहर होती हैं रहस्यमयी आवाजें
तनुश्री ने एक और वीडियो पोस्ट किया जिसमें अंधेरे में कुछ अजीबो-गरीब और धमाकेदार आवाजें सुनाई दे रही थीं। कैप्शन में उन्होंने लिखा,
“मैं 2020 से रोज़ अपनी छत और दरवाजे के बाहर इस तरह की आवाज़ें सुन रही हूं। मैंने बिल्डिंग मैनेजमेंट से कई बार शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब मैं थक चुकी हूं और इन्हीं आवाज़ों के बीच जी रही हूं। खुद को बचाने के लिए मैं मंत्र सुनने वाले हेडफोन लगाकर रखती हूं।”
उन्होंने बताया कि इन सब कारणों से उन्हें क्रोनिक फेटीग सिंड्रोम हो गया है और वे लगातार तनाव और एंजाइटी से जूझ रही हैं। उन्होंने कहा कि इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी वह विस्तार से एफआईआर में दर्ज कराएंगी।
फिर उठाया ‘मी टू’ का मुद्दा
वीडियो के कैप्शन में तनुश्री ने फिर से #MeToo हैशटैग का इस्तेमाल किया। गौरतलब है कि तनुश्री दत्ता भारत में ‘मी टू’ मूवमेंट की शुरुआत करने वाली पहली अभिनेत्रियों में से एक थीं। उन्होंने साल 2018 में अभिनेता नाना पाटेकर पर साल 2008 में फिल्म ‘हॉर्न ओके प्लीज’ की शूटिंग के दौरान यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। हालांकि, मार्च 2023 में मुंबई की अंधेरी कोर्ट ने इस मामले में नाना पाटेकर के खिलाफ लगे आरोपों पर संज्ञान लेने से इनकार कर दिया था।
पुलिस ने शुरू की जांच
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही मुंबई पुलिस हरकत में आई और तनुश्री दत्ता के घर पहुंची। पुलिस ने प्रारंभिक पूछताछ की है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। हालांकि अब तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है और यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि जिन “लोगों” की बात तनुश्री कर रही हैं, वे वास्तव में कौन हैं।
मानसिक स्वास्थ्य और सुरक्षा पर बड़ा सवाल
इस घटनाक्रम ने एक बार फिर बॉलीवुड में मानसिक स्वास्थ्य, व्यक्तिगत सुरक्षा और अकेले रह रहे कलाकारों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है। सोशल मीडिया पर लोग तनुश्री के समर्थन में सामने आ रहे हैं और उन्हें जल्द से जल्द न्याय दिलाने की मांग कर रहे हैं।