
देहरादून, 30 जुलाई 2025: देहरादून के पटेलनगर क्षेत्र स्थित साईं लोक कॉलोनी में मंगलवार की शाम उस समय हड़कंप मच गया जब किन्नर के वेश में तीन युवक गृह प्रवेश के अवसर पर बधाई मांगने पहुंचे और संदिग्ध व्यवहार के चलते स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस के मौके पर पहुंचते ही तीनों युवक वहां से भाग निकले, लेकिन एक ढोलक बजाने वाले युवक को पुलिस ने मौके से पकड़ लिया।
पकड़े गए युवक की पहचान यासीन के रूप में हुई है, जो उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले का रहने वाला है। पुलिस पूछताछ में यासीन ने खुलासा किया कि वह और उसके तीन साथी गृह प्रवेश की बधाई मांगने के बहाने कॉलोनी में आए थे। इनमें से दो युवक किन्नर के वेश में थे जबकि तीसरा व्यक्ति वास्तव में किन्नर समुदाय से था। सभी एक ही समुदाय से ताल्लुक रखते हैं।
मामले की पुष्टि करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अजय सिंह ने बताया कि साईं लोक कॉलोनी में हाल ही में बने एक नए मकान में गृह प्रवेश कार्यक्रम चल रहा था। शाम के समय चार लोगों की एक टोली वहां पहुंची और मकान मालिक से बधाई के रूप में पैसे मांगने लगी। स्थानीय निवासियों को उनका व्यवहार संदिग्ध लगा, जिसके बाद उन्होंने तुरंत पटेलनगर थाना पुलिस को सूचना दी।
पुलिस के पहुंचने से पहले ही तीन लोग मौके से फरार हो गए। मौके पर केवल यासीन मौजूद था, जिसे तुरंत हिरासत में ले लिया गया। यासीन से पूछताछ के आधार पर पुलिस अब फरार हुए तीन अन्य लोगों की तलाश में जुटी हुई है। इनमें दो युवक किन्नर के वेश में थे और तीसरा किन्नर बताया गया है।
पुलिस इस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है, साथ ही यह भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इस वारदात के पीछे कोई ठगी या अपराधिक मंशा तो नहीं थी। देहरादून पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे ऐसे मामलों में सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना पुलिस को दें।
इस घटना ने यह सवाल भी खड़ा कर दिया है कि कहीं किन्नर वेश का दुरुपयोग कर किसी अपराध की योजना तो नहीं बनाई जा रही थी। पुलिस की जांच रिपोर्ट आने के बाद ही पूरे मामले की सच्चाई सामने आएगी। फिलहाल पटेलनगर थाना पुलिस संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई में जुटी हुई है।