
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में एक 32 वर्षीय महिला की बेहद निर्मम हत्या का मामला सामने आया है, जिसने पूरे इलाके को दहला दिया है। किशनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली महिला की अर्धनग्न लाश दमहा नाले के पास झाड़ियों में पाई गई। महिला के प्राइवेट पार्ट को भी क्षतिग्रस्त अवस्था में पाया गया, जिससे हत्या से पहले दुष्कर्म की आशंका जताई जा रही है।
महिला के पति की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी युवक सर्वेश निषाद को हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस के अनुसार, आरोपी ने अपराध स्वीकार कर लिया है। उसने बताया कि उसे संदेह था कि महिला ने उसके पिता की हत्या कराई थी, इसी शक में उसने ये क्रूर हत्या की।
घटनाक्रम की भयावहता
महिला के पति के अनुसार, सोमवार शाम करीब चार बजे सर्वेश निषाद शराब लेकर उनके घर आया। उसने और महिला दोनों ने उसके साथ शराब पी। इसके बाद महिला सब्जी लेने बाजार जाने लगी, तो सर्वेश जबरन उसके साथ चल पड़ा। पति ने बताया कि महिला फिर घर नहीं लौटी। बाजार में पूछताछ पर पता चला कि वह सब्जी लेकर सर्वेश के साथ घर की ओर लौट गई थी। रातभर महिला की तलाश की गई, लेकिन कुछ पता नहीं चला।
अगली सुबह दमहा नाले के पास झाड़ियों में महिला का शव मिला। पुलिस ने घटनास्थल से शराब की खाली शीशी, पानी के पाउच और नमकीन के पैकेट बरामद किए हैं, जो इस बात की पुष्टि करते हैं कि वारदात से पहले शराब पिलाई गई थी।
आरोपी ने खुद दी शव मिलने की सूचना
वारदात के बाद आरोपी सर्वेश निषाद खुद मंगलवार सुबह करीब साढ़े छह बजे थाना पहुंचा और पुलिस को शव मिलने की सूचना दी। शुरुआत में पुलिस को लगा कि वह जानकारी देने आया है, लेकिन बाद में जब पुलिस को घटनास्थल पर शव नहीं मिला, तो संदेह हुआ। दोबारा उसे लेकर पुलिस मौके पर पहुंची, जहां सर्वेश की निशानदेही पर महिला का शव झाड़ियों में बरामद हुआ।
थानाध्यक्ष सत्यदेव गौतम ने बताया कि आरोपी के कपड़ों पर खून के धब्बे मिलने पर संदेह हुआ और सख्ती से पूछताछ की गई। तब जाकर उसने स्वीकार किया कि महिला की हत्या उसी ने की है और खून को धोया भी है।
छह बच्चों की मां थी पीड़िता
पीड़िता के छह बच्चे हैं, जिनमें सबसे बड़ी बेटी नौ साल की है और सबसे छोटा बेटा महज छह माह का है। महिला के पति ने बताया कि आरोपी पड़ोस में ही रहता है और अक्सर उनके घर आता-जाता रहता था। वह उसकी पत्नी पर अपने पिता की हत्या का झूठा आरोप लगाता था, जबकि उसके पिता कभी उनके घर नहीं आए थे।
पति ने आरोप लगाया कि आरोपी ने साजिश के तहत पहले महिला को शराब पिलाई, फिर उसे बाजार ले गया और क्रूरता से मार डाला।
पुलिस की तफ्तीश जारी
फिलहाल पुलिस ने शराब की दुकान और सब्जी विक्रेताओं से पूछताछ की है, जिन्होंने यह स्वीकार किया कि उन्होंने महिला को आरोपी के साथ आते-जाते देखा था। पुलिस बाजार और दमहा नाले के बीच के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है। इसके अलावा, आरोपी से मिलने-जुलने वाले अन्य लोगों की भी धरपकड़ कर पूछताछ की जा रही है।
पुलिस इस मामले में हर एंगल से जांच कर रही है और किसी और की संलिप्तता की भी जांच की जा रही है।