
सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को भारतीय शेयर बाजार ने तेजी के साथ शुरुआत की। एशियाई बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों और ऑटो व धातु शेयरों में तगड़ी खरीदारी की वजह से बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी में मजबूती देखी गई।
30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 217.61 अंक यानी 0.27 फीसदी की तेजी के साथ 80,817.52 पर पहुंच गया, जबकि 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 71.55 अंक चढ़कर 24,636.90 के स्तर पर कारोबार करता नजर आया।
किसे मिला फायदा, कौन रहा नुकसान में?
सेंसेक्स की 30 प्रमुख कंपनियों में से टाटा स्टील, बीईएल (भारत इलेक्ट्रॉनिक्स), बजाज फिनसर्व, अल्ट्राटेक सीमेंट, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एशियन पेंट्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाइटन और अदाणी पोर्ट्स जैसे स्टॉक्स में बढ़त देखने को मिली। ये कंपनियां निवेशकों को बेहतर रिटर्न देने की दिशा में अग्रसर रहीं।
दूसरी ओर, इन्फोसिस, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, पावर ग्रिड, एक्सिस बैंक और आईसीआईसीआई बैंक जैसे प्रमुख शेयरों में कमजोरी नजर आई, जिससे आईटी और बैंकिंग सेक्टर पर थोड़ा दबाव देखा गया।
एफआईआई का रूख
शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) अब भी बिकवाली के मूड में नजर आ रहे हैं। एक्सचेंज द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, शुक्रवार को एफआईआई ने भारतीय शेयर बाजारों से कुल 3,366.40 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की बिक्री की।
एशियाई और अमेरिकी बाजारों की चाल
एशियाई बाजारों में भी सोमवार को मिला-जुला रुख देखने को मिला। दक्षिण कोरिया का कोस्पी, हांगकांग का हैंगसेंग और चीन का शंघाई एसएसई कंपोजिट सूचकांक हरे निशान में कारोबार कर रहा था। हालांकि, जापान का निक्केई 225 इंडेक्स नकारात्मक दायरे में देखा गया।
पिछले हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को अमेरिकी शेयर बाजार नकारात्मक दायरे में बंद हुए थे। इससे संकेत मिला कि वैश्विक स्तर पर निवेशकों की धारणा में कुछ अस्थिरता बनी हुई है।
कच्चे तेल की चाल
वैश्विक ऊर्जा बाजार की बात करें तो ब्रेंट क्रूड की कीमतों में मामूली गिरावट दर्ज की गई है। ब्रेंट क्रूड 0.23 फीसदी की गिरावट के साथ 69.51 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है, जो वैश्विक महंगाई और आपूर्ति पर असर डाल सकता है।
पिछले सत्र का हाल
गौरतलब है कि बीते शुक्रवार को शेयर बाजार में भारी गिरावट दर्ज की गई थी। बीएसई सेंसेक्स 585.67 अंक की गिरावट के साथ 80,599.91 पर बंद हुआ था, जबकि एनएसई निफ्टी 203 अंक गिरकर 24,565.35 पर आ गया था।
नज़र भविष्य पर
वर्तमान परिस्थितियों में निवेशकों की नजर अब आगामी कॉर्पोरेट नतीजों, विदेशी निवेशकों के रुख, कच्चे तेल की कीमतों और वैश्विक आर्थिक संकेतकों पर टिकी हुई है। आने वाले दिनों में बाजार में और भी तेजी या उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है।