
देहरादून जिले में शुक्रवार को जिला पंचायत की नई ‘सरकार’ का गठन हो गया। गढ़ी कैंट नींबूवाला स्थित हिमालयन सांस्कृतिक केंद्र में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष सुखविंदर कौर और उपाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। शपथ दिलाने की औपचारिकता जिलाधिकारी सविन बंसल ने पूरी कराई।
अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के शपथ ग्रहण के बाद 24 जिला पंचायत सदस्यों ने भी पद की शपथ ली। हालांकि, छह निर्वाचित सदस्य इस समारोह में अनुपस्थित रहे। बताया जा रहा है कि ये सदस्य शनिवार को जिला पंचायत सभागार में होने वाली बोर्ड बैठक से पहले शपथ ग्रहण कर सकते हैं।
अध्यक्ष ने जताया विकास का संकल्प
शपथ ग्रहण के बाद जिला पंचायत अध्यक्ष सुखविंदर कौर ने कहा कि उनका पहला लक्ष्य जिले के किसानों और जरूरतमंदों के लिए योजनाओं को गति देना है। उन्होंने कहा कि जिला पंचायत की नई टीम आमजन के बीच जाकर उनकी समस्याओं को सुनेगी और उन्हें प्राथमिकता के आधार पर हल करने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि शीर्ष नेतृत्व और अनुभवी नेताओं के मार्गदर्शन में जिले में विकास की गंगा बहाई जाएगी और कुछ नया व सकारात्मक करने की दिशा में कदम उठाए जाएंगे।
उपाध्यक्ष अभिषेक सिंह का संकल्प
नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने कहा कि वे जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने का हर संभव प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व के मार्गदर्शन और सहयोग से जिला पंचायत की नई सरकार विकास के नए आयाम स्थापित करेगी।
शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे वरिष्ठ नेता
इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता जोत सिंह गुनसोला, चकराता विधायक प्रीतम सिंह, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, पूर्व कैबिनेट मंत्री नव प्रभात और कांग्रेस नेता सूर्यकांत धस्माना सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। समारोह के दौरान कार्यकर्ताओं में उत्साह साफ नजर आया और जिले में नई पंचायत सरकार से विकास की नई उम्मीदें भी बंधीं।
छह सदस्य नहीं पहुंचे समारोह में
हालांकि, छह निर्वाचित सदस्य शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं हो पाए। इनमें कचटा सीट से नव निर्वाचित सदस्य एवं पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मधु चौहान भी शामिल थीं। इनके अलावा अस्थल सीट से बीर सिंह चौहान, मलेथा सीट से रघुवीर, व्यास नहरी सीट से सचिन चौहान, डाकपत्थर सीट से सुरेंद्र चौहान और शाहपुर कल्याणपुर सीट से मो. मुस्तकीन भी अनुपस्थित रहे।
अब उम्मीद है कि ये सदस्य शनिवार को जिला पंचायत सभागार में बोर्ड बैठक से पहले शपथ लेंगे।
जिले के लिए नई शुरुआत
देहरादून जिला पंचायत के लिए यह एक नई शुरुआत है। नवनिर्वाचित अध्यक्ष और उपाध्यक्ष ने जिस तरह से विकास को प्राथमिकता देने की बात कही है, उससे जिलेवासियों में उम्मीदें जागी हैं। अब देखना होगा कि नई पंचायत सरकार इन वादों और संकल्पों को धरातल पर उतारने में कितनी सफल रहती है।