
कानपुर के महाराजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सरसौल रेलवे स्टेशन के पास बंबुरिहा गांव में एक दर्दनाक घटना सामने आई। परिवारिक कलह और पत्नी पर चरित्र संदेह के चलते पति ने पहले अपनी पत्नी की हत्या की और फिर दुपट्टे के सहारे फंदा लगाकर अपनी जान दे दी।
घटना के मृतक के छोटे भाई रामबाबू ने बताया कि बड़े भाई श्रीबाबू (35) का पहला विवाह 2009 में शाहपुर साढ़ क्षेत्र की ननकी से हुआ था। उनकी पहली पत्नी कई वर्षों पहले छोड़कर किसी अन्य रिश्तेदार के साथ चली गई थी। इसके बाद श्रीबाबू अपने दो बेटियों ननकी और लली के साथ रहने लगे।
मार्च 2018 में श्रीबाबू ने शांति गौतम से दूसरा विवाह किया, जिन्होंने भी अपने पहले पति को छोड़कर श्रीबाबू से शादी की थी। इस दंपति के तीन बच्चे हैं: नित्या, अंकुश और अर्पित। श्रीबाबू मेहनत-मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करता था।
परिजनों के अनुसार, लगभग तीन माह पहले से शांति किसी अनजान व्यक्ति से फोन पर बात कर रही थी, और वह उसी व्यक्ति के साथ जाने की जिद करने लगी थी। इसी कारण घर में आए दिन लड़ाई-झगड़े होते रहते थे, जो अंततः इस दुखद घटना का कारण बने।