
कोरोना महामारी के कारण तीन साल बाद अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर मंगलवार की सुबह पूरी दिल्ली योगमय होगी। एनडीएमसी, दिल्ली छावनी बोर्ड और अनेक सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों ने सौ से ज्यादा स्थानों पर योग कार्यक्रमों का आयोजन किया है। मुख्य योग कार्यक्रम कनॉट प्लेस स्थित चरखा पार्क में होगा, यहां उपराज्यपाल वीके सक्सेना मुख्य अतिथि होंगे। इसके अलावा यहां अनेक नेता एवं अधिकारी भी योग करेंगे।
कोरोना महामारी के कारण वर्ष 2020 व 2021 में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस सार्वजनिक तौर पर नहीं मनाया गया था। इस तरह वर्ष 2019 के बाद इस साल सार्वजनिक तौर पर योग दिवस मनाया जा रहा है। उधर एनडीएमसी ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का सफलतापूर्वक आयोजन करने की समस्त तैयारी पूरी कर ली है। एनडीएमसी आजादी का अमृत महोत्सव समारोह के तहत अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को अपने अधिकार क्षेत्र में 75 स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित करके मनाएगी।
एनडीएमसी कनाट प्लेस स्थित चरखा पार्क, नेहरू पार्क, लोधी गार्डन, तालकटोरा गार्डन समेत 30 स्थानों के साथ-साथ अपने 45 स्कूलों में योग कार्यक्रम आयोजित करेगी। इन स्थानों पर मंगलवार की सुबह सात बजे से पौने आठ बजे तक योग किया जाएगा। एनडीएमसी ने योग दिवस के सफल आयोजन के लिए बिल्ड-अप कार्यक्रम के तहत योग शिविरों का आयोजन किया था। उसने प्रतिदिन तालकटोरा गार्डन, नेहरू पार्क और लोधी गार्डन में सुबह डेढ़ घंटे तक योग शिविर आयोजित किए। इन योग शिविरों में सैर करने वाले, जॉगर्स, स्थानीय निवासी और अन्य योग प्रेमियों ने भाग लिया।
दिल्ली छावनी बोर्ड भी योग दिवस मनाएगा। बोर्ड ने इस बार अपने मुख्यालय में मुख्य कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया है। यहां पर बोर्ड के तमाम अधिकारी व कर्मचारी योग करेंगे। दिल्ली छावनी में योग दिवस मनाने की तैयारी एक माह पहले शुरू हुई थी। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह यहां योग करने आए थे।
ब्रह्मा कुमारी संस्था की ओर से पंजाबी बाग स्थित जन्माष्टमी पार्क में सामूहिक योग कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस दौरान दिल्ली और एनसीआर की 10 हजार से अधिक योग प्रेमी जनता भाग लेगी। संत निरंकारी मिशन की सभी शाखाओं में योग दिवस मनाया जाएगा।