
तीन आरोपियों ने एक व्यक्ति को ऑनलाइन आइसक्रीम का ऑर्डर देकर 70 हजार रुपये की ठगी मारी है। थाना कैंट पुलिस ने शनिवार को तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की तफ्तीश शुरू कर दी है, आरोपी फरार हैं।
पीड़ित रविंदर सिंह वासी गांव गढोढू जिला फिरोजपुर ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि उसे अनिल कुमार नामक व्यक्ति की कॉल आई, उसने कहा कि मैं आर्मी एरिया से बोल रहा हूं, उसे 3400 रुपये की आइसक्रीम चाहिए। उसने अपना पता केंद्रीय विद्यालय केएमएस वाला बीएसएफ कैंट बताया।
जब पीड़ित भेजे गए पते वाली लोकेशन पर आइसक्रीम का ऑर्डर देने पहुंचा तो आरोपी ने कहा कि उसके व्हाट्सएप पर कोड नंबर भेजा है, इसे स्कैन कर अपनी पेमेंट ले लो तभी सेना के जवान उसे अंदर आने देंगे। जैसे ही भेजे गए कोड को स्कैन किया तो उसके खाते से 10 हजार रुपये कट गए। जब उससे पूछा कि उसके 10 हजार रुपये कट गए हैं तो उसने कहा कि दोबारा स्कैन करो तो वापस आ जाएंगे। इसी तरह उसके खाते से 60 हजार रुपये और निकल गए। इस तरह उसके साथ 70 हजार रुपये की ठगी हुई है।
उधर, इस मामले की तफ्तीश कर रहे इंस्पेक्टर जसविंदर सिंह के मुताबिक पीड़ित के बयान पर आरोपी अनिल कुमार, रजनी कांत व अरुण के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है, आरोपियों की तलाश जारी है।