स्वराज:गृहमंत्री अमित शाह बोले- सही मायने में आजादी के लिए हीन भावना उखाड़ फेंकनी होगी

Amit Shah

गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) ने कहा कि भारत अपनी आजादी के 75वें वर्ष में एक बड़ी छलांग लगाने के लिए तैयार है और कोई भी इसे एक महान राष्ट्र बनने से नहीं रोक पाएगा। शाह ने कहा कि विदेशी ताकतें भारत को अपने शासन में रख सकीं क्योंकि वे भारतीयों के बीच हीन भावना पैदा करने में सफल रही हैं, जिसे सही मायने में स्वतंत्रता प्राप्ति के लिए समूल उखाड़  फेंकना होगा।

गृहमंत्री ने दूरदर्शन के ‘स्वराज: भारत के स्वतंत्रता संग्राम की समग्र गाथा’ की स्पेशल स्क्रीनिंग के मौके पर यह कहा। धारावाहिक के 75 एपिसोड बनाने का काम केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के नेतृत्व में दूरदर्शन ने किया है। आजादी के वीर सपूतों के अमर बलिदान को समर्पित धारावाहिक का हिंदी और क्षेत्रीय भाषाओं में प्रसारण दूरदर्शन पर 14 अगस्त से होगा।

इस मौके पर केंद्रीय मंत्री ठाकुर ने शाह को कुशल रणनीतिकार और आधुनिक युग का ‘चाणक्य’ बताया, जिन्होंने राष्ट्रीय सुरक्षा को मजबूत करते हुए अनुच्छेद 370 और 35ए से छुटकारा दिलाया। ठाकुर ने कहा, हमने सुना था सरदार पटेल ने भारत को एकजुट रखा। मैं अमित शाह में सरदार पटेल का प्रतिबिंब देखता हूं। पटेल ने देश को संयुक्त रखा और अमित शाह इसे मजबूत बना रहे हैं।

प्रवीण नेट्टार की हत्या को लेकर कर्नाटक भाजपा नेताओं से चर्चा
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कर्नाटक यात्रा के दौरान राज्य के शीर्ष भाजपा नेताओं के साथ कई अहम मुद्दों को लेकर बैठक की। इस दौरान भाजयुमो कार्यकर्ता प्रवीण नेट्टार की हत्या और संगठन में इसके चलते उपजे आक्रोश को लेकर प्रमुख रूप से चर्चा की गई। 

शाह ने बृहस्पतिवार को कर्नाटक का दौरा किया। इस दौरान राज्य के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई और पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा से मुलाकात के दौरान उन्होंने प्रवीण की हत्या को लेकर कार्यकर्ताओं में उपजे आक्रोश को लेकर चर्चा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home1/theindi2/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471