
राजधानी में रविवार को बारिश की फुहारों की बीच पारा लुढ़ककर सामान्य से पांच कम 29.2 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया, जो नौ साल में सबसे कम रहा। इससे पहले 2013 में अधिकतम पारा 30 डिग्री तक पहुंच गया था।
यह रात ज्यादा लंबी नहीं है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि सोमवार से मौसम साफ रहने के साथ पारा चढ़ेगा व अधिकतम तापमान 33 और न्यूनतम 26 डिग्री रह सकता है। विभाग ने चेतावनी दी, इससे उमस भरी गर्मी का सितम बढ़ेगा।
सुबह से ही दिल्ली में हल्की फुहारें चलती रहीं। सबसे अधिक बारिश 33.3 मिमी पालम में रिकॉर्ड की गई। विशेषज्ञों के मुताबिक, मानसूनी गर्त मध्य भारत में पहुंचने से सप्ताह भर दिल्ली-एनसीआर में बारिश के आसार नहीं हैं।