अमृतसर में डेरा ब्यास समर्थकों व निहंगों के बीच जमीन विवाद में रविवार को हुई भिड़ंत में ब्यास थाने की पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। इसमें कुल तीन एफआईआर दर्ज की गई हैं। हालांकि किसी को नामजद नहीं किया गया है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
पहली शिकायत एएसआई बलविंदर सिंह ने ब्यास थाने में दर्ज कराई। इसमें 4 सितंबर को शाम साढ़े चार बजे हुई घटना का ब्योरा दिया है। उन्होंने बताया है कि मैजिक लैंड की जमीन पर निहंगों और डेरा समर्थकों की भिड़ंत में घायल हुए एसआई दविंदर कुमार को उन्होंने अपनी पीठ पर लादकर एंबुलेंस में डाला था। उनके सिर में गहरी चोटें थीं। हमलावरों ने सरकारी और प्राइवेट गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की थी। दविंदर कुमार को पहले बाबा बकाला और बाद में अमृतसर के अस्पताल में दाखिल करवाया गया था। पुलिस ने दविंदर के बयान भी दर्ज किए हैं।
दूसरी एफआईआर, तरनतारन के थाना वैरोवाल के गांव अल्लेवाल निवासी जसमीत सिंह उर्फ रिंका ने दर्ज कराई है। रिंका ने पुलिस को बताया कि शाम करीब 3-4 बजे बाबा पाला सिंह गोशाला छावनी बाबा बकाला साहिब के जत्थे के साथ गाय चरा रहा था। उसके साथ प्रगट सिंह, बुध सिंह, गुरसेवक सिंह और बाबा सुखा सिंह समेत कई अन्य सेवादार भी थे। जब वह वहां सेवा कर रहे सिंहों को पानी पिला रहे थे तो निर्मल सिंह और डेरा बयास के सिक्योरिटी अफसर व परमजीत सिंह तेजा (सेवामुक्त एसपी, पंजाब) 300-400 समर्थकों के साथ वहां पहुंचे और तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। हमलें में प्रगट सिंह, बुध सिंह, गुरसेवक सिंह, बाबा सुखा सिंह घायल हो गए। डेरा वालों ने बाबा तरसेम सिंह भरथ की गाड़ी में भी तोड़फोड़ की।
तीसरी एफआईआर गुरुग्राम निवासी सुमित ग्रोवर ने दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि 4 सितंबर दोपहर करीब 1:30 बजे कुछ गांवों के निहंग पुराना मैरिज पैलेस मैजिक लैंड में बैठे थे। यह जमीन अब ब्यास की संपत्ति है। उन्होंने डेरे के सिक्योरिटी अधिकारी परमदीप सिंह तेजा व कुछ अन्य डेरा समर्थकों के साथ निहंगों को वहां से जाने को कहा। शाम करीब 4-5 बजे निहंग जमीन से तो बाहर चले गए लेकिन गेट के सामने बैठ गए। इस दौरान ही अन्य निहंग वहां आए और गाड़ी से बाहर निकलते ही सुखा सिंह निहंग ने ललकारते हुए डेरे के सुरक्षा अधिकारी परमदीप सिंह तेजा पर हमला कर दिया। जब सुमित सुरक्षा अधिकारी तेजा को बचाने आगे बढ़ा तो उसके सिर पर तेजधार हथियार से वार कर दिया। इसके बाद निहंगों ने उसके साथ-साथ डेरे के सेवादार बलवंत राय, जय प्रकाश और मोहित बत्रा पर भी हथियारों से वार किए, जिसमें उन्हें चोटें आईं।