
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मिशन शक्ति के तहत केंद्र व राज्य सरकार ने महिला सशक्तीकरण से जुड़ी योजनाओं व कार्यक्रमों का प्रभावी क्रियान्वयन किया है। इससे देश-दुनिया में यूपी के बारे में धारणा बदली है।
मुख्यमंत्री ने महिला विधायकों को पत्र भेजकर मिशन शक्ति के अंतर्गत राज्य सरकार के प्रयासों एवं उपलब्धियों की जानकारी दी है। पत्र के साथ महिला विधायकों को मिशन शक्ति की उपलब्धियों पर केंद्रित सामग्री भी भेजी गई है जिससे वे योजनाओं व कार्यक्रमों को बेहतर ढंग से समझ सकें।
सीएम ने पत्र में कहा है कि महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन के प्रति राज्य सरकार संवेदनशील है। बीते साढ़े पांच साल में राज्य सरकार ने उन्हें स्वावलंबी बनाने के लिए व्यापक स्तर पर कार्य किए हैं। सरकार ने मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, सरकारी नौकरियों में महिलाओं की भागीदारी व स्वरोजगारपरक योजनाओं से व्यापक स्तर पर जोड़कर महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में अभूतपूर्व कार्य किए हैं।