
पीएम नरेंद्र मोदी दिल्ली से 5जी सेवा को लॉन्च किया। उन्होंने रिमोट का बटन दबाकर इंडियन मोबाइल कांग्रेस-2022 का उद्घाटन किया। वहीं, वाराणसी के रुद्राक्ष इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर से सीएम योगी आदित्यनाथ वर्चुअल इस आयोजन में जुड़े हैं। यहां भारतीय दूरसंचार विभाग की तरफ से लॉन्चिंग प्रोग्राम रखा है।
यहां सीएम योगी ने कहा- 5 जी सेवाएं दुनिया को बदल देगी। टेक्नोलॉजी से हम मजबूत होने वाले हैं। 5जी सेवा आज से वाराणसी समेत देश के 8 शहरों को मिलने जा रही है।
ये संचार क्रांति है, शानदार पलों का साक्षी बना काशी
5जी नेटवर्क की सेवाओं की लॉन्चिंग के साथ ही देश में एक और संचार क्रांति हो रही है। वाराणसी शहर भी इस शानदार पलों का साक्षी बना है। शनिवार की सुबह सीएम योगी का हेलिकॉप्टर सवा 9 बजे वाराणसी पहुंचे हैं। यहां से कार के जरिए वो सर्किट हाउस पहुंचे। भारतीय दूरसंचार विभाग की ओर से रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में 5जी सेवाओं की लॉन्चिंग प्रोग्राम रखा गया है। इंडियन मोबाइल कांग्रेस-2022 में पहुंचकर वर्चुअली लॉन्चिंग प्रोग्राम से सीएम योगी भी जुड़े हैं।
इस आयोजन के बाद सीएम योगी काशी विश्वनाथ में दर्शन और पूजन के लिए पहुंचेंगे। इसके बाद वो लखनऊ वापस लौटेंगे। उनके दौरे को देखते हुए काशी विश्वनाथ के आस-पास सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
सीएम की सुरक्षा में सेंध का प्रयास
वाराणसी में सीएम योगी आदित्यनाथ के शनिवार की सुबह सर्किट हाउस पहुंचना था। यहां संदिग्ध रूप से घूम रहे एक युवक को वहां मौजूद सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों ने पकड़ लिया। सर्किट हाउस के सामने से पकड़ा गया संदिग्ध युवक अपने आप को CBCID का बता रहा था। पुलिस की जांच में उसे फर्जी पाया गया है। उसे कैंट पुलिस स्टेशन ले जाकर उससे पूछताछ की जा रही हैं।