Weather : पंजाब के कई जिलों में तापमान गिरने से बढ़ी ठंड, ट्राइसिटी में बूंदाबांदी

पंजाब के कई जिलों में सोमवार को अचानक तापमान गिरने से ठंड बढ़ गई है। सूबे में हल्की बूंदाबांदी के बाद शीतलहर का अहसास हो रहा है। खासकर रात के समय अब तेज सर्दी पड़ने लगी है। हालांकि अभी हवा में प्रदूषण से राहत नहीं मिल पा रही है। चंडीगढ़ के अलावा लुधियाना, जालंधर और पटियाला जैसे शहरों में धुएं और धुंध की परत देखी जा सकती है।

जानकारी के अनुसार पूरे पंजाब में सोमवार को बादल छाए रहे। शाम के समय अधिकांश इलाकों में बूंदाबांदी होने से तापमान में एकाएक गिरावट आ गई है। रविवार को जहां कई शहरों में अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस तक था, वहीं सोमवार को यह लुढ़ककर 24 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। रात के समय पारा 16 डिग्री तक पहुंच गया, जिसकी वजह से पूरे राज्य में अब शीत लहर का अहसास होने लगा है। 

मौसम विभाग के अनुसार हालांकि मंगलवार को मौसम साफ रहने की उम्मीद है लेकिन अधिकतम तापमान 25 डिग्री के आसपास रहेगा जबकि आने वाले सप्ताह में बादल छाने और बारिश की संभावना है। इस दौरान तापमान 24 डिग्री के आसपास रहने की उम्मीद है। 

गौरतलब है कि इन दिनों पराली का सीजन चल रहा है। किसान आगामी फसल की तैयारी को लेकर कई इलाकों में पराली में आग लगा रहे हैं, जिसकी वजह से पंजाब और आसपास के राज्यों में वायु प्रदूषण बढ़ने लगा है। सोमवार को भी पंजाब में वायु की गुणवत्ता काफी खराब रही। सोमवार को अमृतसर का एक्यूआई 102, चंडीगढ़ का 124, लुधियाना का 209 दर्ज किया गया। 

पहाड़ों पर बर्फबारी, ट्राइसिटी में बूंदाबांदी
पहाड़ों पर बर्फबारी का असर ट्राइसिटी पर भी दिखा। सोमवार को पूरे दिन बादल छाए रहे और दोपहर में रुक-रुक कर बूंदाबांदी होती रही। ठंडी हवाएं भी चलीं, जिससे ठंड बढ़ गई। लोगों ने गर्म कपड़े निकाल लिए। लोगों की जुबान पर एक ही बात थी कि सर्दी आ गई। मौसम में अचानक आए बदलाव का असर शहर के अधिकतम और न्यूनतम तापमान पर भी पड़ा है।

सोमवार को शहर का अधिकतम तामपान 23.9 डिग्री सेल्सियस रहा जो इस सीजन का सबसे कम तापमान रहा। न्यूनतम तापमान 15.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान में कमी देखी जाएगी और अगले एक हफ्ते के अंदर न्यूनतम तापमान 10 डिग्री के नीचे पहुंच जाएगा।

रात के तापमान में अचानक आई गिरावट की वजह से लोगों ने अब स्वेटर व जैकेट निकाल लिए हैं। मौसम विभाग के मुताबिक दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है, जिसके कारण देश के कई हिस्सों में बारिश और बर्फबारी हो रही है। मंगलवार से शहर में पश्चिमी विक्षोभ का असर कमजोर पड़ जाएगा, जिसकी वजह से न बादल छाएंगे और न बारिश होगी। मंगलवार से मौसम साफ रहेगा लेकिन धीरे-धीरे सर्दी बढ़ेगी। इस दौरान अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 13 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home1/theindi2/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464