
दक्षिण यूक्रेन के जपोरिजिया शहर में एक आवासीय इमारत पर रूस द्वारा किए गए मिसाइल हमले में मरने वालों की संख्या बढ़कर 11 हो गई है। शनिवार को राष्ट्रीय आपात सेवा को इमारत के मलबे से एक महिला का शव मिला। गुरुवार तड़के हुए इस हमले में मरने वालों में एक बच्चा भी शामिल था।
रूस और यूक्रेन के बीच एक साल से भी ज्यादा समय से युद्ध जारी है। ऐसे में दोनों देश सैन्य बढ़त हासिल करने के उद्देश्य से अपनी-अपनी रणनीति को अंजाम देने में जुटे हुए हैं। इसी बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने अपनी रणनीति स्पष्ट कर दी है। उन्होंने कहा कि हम हर हाल में दुश्मन को अपनी जमीन से खदेड़कर मानेंगे।
क्षेत्रीय प्रशासन के अधिकारियों के अनुसार, आवासीय इमारत से एस-300 मिसाइल टकराई थी। हमले के फौरन बाद वोलोदिमीर जेलेंस्की ने टेलीग्राम पर अपनी पोस्ट में रूस को जवाबदेह ठहराया था।