
रूस ने शुक्रवार को तड़के यूक्रेन के कई शहरों में मिसाइल हमले किए। इन हमलों में 25 लोग मारे गए हैं और 17 घायल हुए हैं। कुछ घायलों की हालत गंभीर है। बता दें कि बीते दो महीने में रूस का यूक्रेनी शहरों पर यह सबसे बड़ा हमला था। इस हमले के बाद यूक्रेन ने कहा है कि जवाबी हमले की उसकी तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है।
मिसाइल हमले में 25 लोगों की मौत
जानकारी के अनुसार, हमले से उमान में दो बच्चों समेत 23 लोग मारे गए हैं, घायल हुए 12 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हमले से क्षतिग्रस्त हुए भवनों के मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका है। दक्षिण-पूर्व के शहर डेनिप्रो में मिसाइल हमले में दो वर्ष के एक बच्चे और 31 वर्षीय महिला की मौत हुई है जबकि तीन लोग घायल हुए हैं।
जेलेंस्की ने नागरिकों को चेताया
यूक्रेन की सेना ने दावा किया है कि उसने रूसी सेना द्वारा छोड़ी गईं 23 क्रूज मिसाइलों में से 21 को लक्ष्य से टकराने से पहले ही मार गिराया था। शुक्रवार के हमले में यूक्रेन के विद्युत संयंत्रों और नागरिक सुविधाओं को निशाना नहीं बनाया गया है।
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा है कि हम साथ मिलकर रूस के आतंक को खत्म करेंगे, उसे हराएंगे। उन्होंने नागरिकों से कहा कि अगर हवाई हमलों की सायरन सुनाई दें, तो उसे फाइनल वार्निंग समझे।