
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सोमवार को चंडीगढ़ में होंगे। वह सेक्टर-18 स्थित गवर्नमेंट प्रेस बिल्डिंग में बनाए गए वायुसेना के पहले विरासत केंद्र और रायपुर कलां में गोशाला का उद्घाटन करेंगे। साथ ही पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज और पीजीजीसी-46 में कुल करीब 60 करोड़ की लागत से बनने वाले दो हॉस्टल का नींव पत्थर भी रखेंगे।
राजनाथ सिंह सुबह करीब 10:30 बजे चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। वह वहां से सीधे सेक्टर-18 स्थित वायुसेना के विरासत केंद्र रवाना होंगे। सेक्टर-18 में रक्षा मंत्री करीब पौने दो घंटे तक रहेंगे। इस दौरान वह विरासत केंद्र के उद्घाटन के साथ पार्किंग एरिया में स्थापित किए गए मिग-21 के कॉकपिट में बैठकर जायजा लेंगे। साथ ही हेरिटेज म्यूजियम, लॉन एरिया में बनाए गए सोवेनियर शॉप का भी दौरा करेंगे।
कार्यक्रम खत्म होने के बाद राजनाथ सिंह पंजाब राजभवन जाएंगे, जहां उनके लिए लंच की व्यवस्था की गई है। इसके बाद करीब तीन बजे रक्षा मंत्री रायपुरकलां जाएंगे। वहां गोशाला का उद्घाटन कार्यक्रम है। वहीं पर राजनाथ सिंह दो हॉस्टल के निर्माण का नींव पत्थर रखेंगे।
सुबह आठ से दोपहर एक बजे तक कई रास्ते रहेंगे बंद
रक्षामंत्री की यात्रा के चलते यातायात पुलिस ने कुछ रूट में बदलाव किए हैं और आम लोगों के लिए एक एडवाइजरी भी जारी की है। रक्षामंत्री के आगमन के दौरान कुछ सड़कों पर यातायात को डायवर्ट किया जाएगा। यातायात पुलिस ने शहरवासियों को इन सड़कों पर सुबह 8 से दोपहर एक बजे तक न गुजरने और वैकल्पिक रूट अपनाने की सलाह दी गई है। इनमें दक्षिण मार्ग पर एयरपोर्ट लाइट प्वाइंट से हल्लोमाजरा लाइट प्वाइंट, पोल्ट्री फार्म चौक, ट्रिब्यून चौक, आयरन मार्केट लाइट प्वाइंट, न्यू लेबर चौक (सेक्टर 20-21-33-34) मध्य मार्ग पर एपी चौक (सेक्टर 7-8-18-19), प्रेस लाइट प्वाइंट (सेक्टर 8-9-17-18), मटका चौक (सेक्टर 8-9-17-18) समेत 17-18 लाइट प्वाइंट और सेक्टर 8 गुरुद्वारा तक का रूट निर्धारित है।
रक्षामंत्री के दौरे को देखते हुए कई दिनों से गवर्नमेंट प्रेस बिल्डिंग के आसपास के इलाकों में साफ सफाई का काम चल रहा था। रविवार को छुट्टी होने के बावजूद इंजीनियरिंग विभाग और हॉर्टिकल्चर विभाग के कर्मचारी सड़क व डिवाइडर आदि की सफाई और पेंट का काम करते हुए नजर आए।
चंडीगढ़ यातायात पुलिस ने लोगों को कहा है कि वह यातायात पुलिस के सोशल मीडिया अकाउंट को भी रियल टाइम ट्रैफिक अपडेट के लिए चेक करते रहें। वहीं यातायात पुलिस ने रक्षामंत्री के कार्यक्रम में शामिल होने वाले अफसरों, मेहमानों और मीडिया समेत अन्य लोगों को अपने वाहन पार्किंग वाली जगह पर खड़े करने को कहा है। वहीं लोगों को भी चेतावनी दी गई है कि अपने वाहन नो पार्किंग में खड़े न करें अन्यथा उसे उठा लिया जाएगा।