
स्वतंत्रता दिवस का राज्यस्तरीय कार्यक्रम पटियाला में होगा। मुख्यमंत्री भगवंत मान यहां ध्वजारोहण करेंगे। वहीं पंजाब में हाल ही में आई बाढ़ के दौरान अपनी जान पर खेलकर लोगों को बचाने वाले खमाणो के एसडीएम संजीव कुमार समेत 13 शख्सियतों को सीएम भगवंत मान सम्मानित करेंगे। इन्हें स्टेट प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे।
राज्य सरकार के आम राज प्रबंध विभाग ने पटियाला के डिप्टी कमिश्नर को उन 13 शख्सियतों के नामों की सूची भेजी है, जिन्हें स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान सम्मानित किया जाएगा। खमाणो के एसडीएम संजीव कुमार, रोपड़ की मनवी सूद, पटियाला जिले की नाभा तहसील के गांव मेहस की हरजिंदर कौर, पठानकोट के ब्लॉक बमियाल के गांव जैदपुर के सुखदेव सिंह, पठानकोट में पटवारी (राजस्व विभाग) फतेह सिंह, पटियाला के मोहल्ला सुखदासपुरा की एकमजोत कौर, तरनतारन जिले के गांव अड्डा भिक्खीविंड के मेजर सिंह, बठिंडा में मंडी कलां निवासी परजीत सिंह, जालंधर के गोराया में प्रधान मैसेंजर ऑफ आर्गेनाइजेशन के सलीम मुहम्मद को सम्मानित किया जाएगा।