
पेशे से सिक्योरिटी गार्ड बेटे ने जायदाद के लिए मां-बाप और भाई की गोलियां मार कर हत्या कर दी। जालंधर के टावर इंकलेव फेस तीन में वीरवार रात बेटे ने अपने मां बाप और भाई को पिता की लाइसेंसी गन से गोलियां मारकर हत्या कर दी। हत्याकांड के बाद आरोपित अपनी पत्नी के साथ फरार हो गया। घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंची और मृतकों शवों को सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज।
मृतकों जगबीर सिंह उसकी पत्नी अमृतपाल कौर और बेटा गगनदीप सिंह के सात आरोपित का अकसर विवाद रहता था। चाची निर्मलजीत कौर ने बताया कि हरप्रीत सिंह की पांच वर्ष पहले शादी हुई थी वह शादी के बाद अकसर परिवार के साथ प्रॉपर्टी को लेकर झगड़ता था कि परिवार प्रॉपर्टी उसके नाम कर दे।
वारदात को अंजाम देने के बाद के गली से भागते हुए हत्यारोपी बेटे हरप्रीत सिंह के मुंह से निकले हुए शब्द इलाका निवासियों ने सुने, जिसमें वह यह कहता हुआ गली से निकल रहा था कि उससे गलती हो गई। वो घबराया हुआ था और बार बार अपने हाथों को सिर पर जोर जोर से मार रहा था।