
गांव में आई बारात में गए किशोर की दोस्तों ने गला रेतकर हत्या कर दी। शव को झाड़ी में फेंक दिया। पुलिस ने शव को बरामद कर दोनों बाल अपचारी से पूछताछ कर रही है। जगदीशपुर कोतवाली के मोहब्बतपुर निवासी रियाज उर्फ बकरीदी ने बताया कि 22 अक्तूबर को गांव में ही एक शादी में जगराता था। उसके 14 वर्षीय बेटे मेराज को गांव के ही दो उसके दोस्त बुलाकर ले गए। देर रात दोनों दोस्त तो घर आ गए लेकिन, मेराज नहीं लौटा।
इसके बाद मेराज के घरवालों ने उससे मेराज के बारे में जानकारी की। वह कोई सटीक बात नहीं बता पाए। मेराज के घर वाले सोमवार को दिनभर तलाश किए, लेकिन पता नहीं चल पाया। शाम को परिजन कोतवाली पहुंचे।