
पंजाब में सोमवार को लगातार दूसरे दिन पराली जलाने के मामलों ने बीते साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया। सूबे में 2060 स्थानों पर पराली जली जबकि साल 2022 में आज के ही दिन 599 पराली जलाने के मामले सामने आए थे। इससे मौजूदा सीजन में पराली जलाने के अब तक के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 19463 हो गई है। उधर, सोमवार को पंजाब के प्रमुख शहरों का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) खराब श्रेणी में रहा।
सरकार के दावों के विपरीत पंजाब में सोमवार को भी ज्यादा पराली जली और 2060 नए मामले रिपोर्ट हुए। इनमें सबसे अधिक 509 मामले संगरूर से रिपोर्ट हुए, जबकि 195 मानसा, 110 मोगा, 122 फरीदकोट, 146 फिरोजपुर, 210 बठिंडा, 189 बरनाला, 70 जालंधर, 61 कपूरथला, 89 लुधियाना, 77 मुक्तसर, 89 पटियाला और 47 मामले तरनतारन से सामने आए।