MP : मोदी-शाह ने की बैठक, भाजपा संसदीय दल की बैठक को आज पीएम करेंगे संबोधित

मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद तीनों राज्यों में मुख्यमंत्रियों के नाम को लेकर भाजपा का मंथन जारी है। बुधवार को भी पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के बीच इस मामले में चर्चा हुई। गुरुवार सुबह भाजपा संसदीय दल की बैठक होगी, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित करेंगे। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों में भाजपा को बंपर बहुमत मिलने के बाद भी मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर सस्पेंस बना हुआ है। इसको लेकर बुधवार को भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बीच डेढ़ घंटे चर्चा हुई। 

इस बीच, खबर आ रही है कि शनिवार को मप्र भाजपा विधायक दल की बैठक में एक नाम पर मुहर लग सकती है। इसके लिए केंद्रीय पर्यवेक्षकों के नाम एक-दो दिन में सामने आ सकते हैं। जो भोपाल आकर विधायक दल की बैठक में राय मशवरा लेकर मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा कर सकते हैं। 


इस बीच, दावेदारों का केंद्रीय नेतृत्व से मेल-मुलाकात का दौर जारी है। नरेंद्र सिंह तोमर, प्रहलाद पटेल, वीडी शर्मा, कैलाश विजयवर्गीय के बाद मंत्री गोपाल भार्गव भी दिल्ली पहुंचे। उन्होंने नड्डा एवं शाह से मुलाकात कर एक तरह से अपना दावा पेश किया है। भार्गव नौ बार के विधायक हैं और मध्य प्रदेश के सबसे वरिष्ठ नेताओं में से एक हैं। चुनाव प्रचार के दौरान भी वे संकेत दे चुके हैं कि इस बार वह कुछ बड़ा हासिल करने वाले हैं। भाजपा ने मध्य प्रदेश में 230 सीटों में से 163 सीटों पर जीत कर सत्ता बरकार रखी है। अब मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री के नाम को लेकर भोपाल से लेकर दिल्ली तक हलचल हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *