प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अनुच्छेद 370 हटने के बाद चार साल में जम्मू कश्मीर में हुए बदलाव की तस्वीर पूरी दुनिया के सामने रखेंगे। साथ ही विकसित, सुरक्षित, शांत व समृद्ध प्रदेश की अगले पांच वर्ष के विकास की रूपरेखा भी पेश करेंगे। मंगलवार को मोदी अपने जम्मू दौरे के दौरान मौलाना आजाद स्टेडियम में एक जनसभा को संबोधित करेंगे।
इस दौरान 32,000 करोड़ से अधिक की विकास परियोजनाओं का प्रधानमंत्री लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। यह परियोजनाएं स्वास्थ्य, शिक्षा, रेल, सड़क, विमानन, पेट्रोलियम और नागरिक बुनियादी ढांचे सहित कई क्षेत्रों से संबंधित हैं। वह 1500 नवनियुक्त सरकारी कर्मचारियों को नियुक्ति आदेश वितरित करेंगे। प्रधानमंत्री ‘विकसित भारत विकसित जम्मू कार्यक्रम के तहत विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों के साथ बातचीत भी करेंगे।