
उप्र के बांदा में मंडलीय कारागार में बंद पूर्वांचल के माफिया मुख्तार अंसारी की सोमवार रात तबीयत बिगड़ गई। कड़ी निगरानी में उसको रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज में भर्ती कराया। जेल के डाक्टरों के मुताबिक, कुछ दिनों से उसको पेट की तकलीफ थी। गैस पास न होने से सोमवार रात को समस्या बढ़ गई।
मुख्तार अंसारी अब अपनी पेट की बीमारी को लेकर सुर्खियों में है। हाल ही में कोर्ट में पेशी के दौरान उसने जेल के भोजन में धीमा जहर दिए जाने की शिकायत की थी। दोपहर में मुख्तार को देखने के लिए उसकी बहू निखत और गाजीपुर से सांसद भाई अफजाल अंसारी पहुंचे।शाम तक सभी जांचों की रिपोर्ट में सेहत दुरुस्त पाए जाने पर उसको सवा छह बजे मंडल कारागार वापस भेज दिया गया। जेल की बैरक नंबर 16 में बंद मुख्तार अंसारी को कई दिनों से पेट की तकलीफ थी। माफिया ने बाराबंकी और मऊ न्यायालय में वीडियो कान्फ्रेंसिंग से पेशी के दौरान जेल के अधिकारियों पर खाने में जहरीला पदार्थ मिलाकर खिलाने का आरोप लगाया था।