
गाजा पट्टी में बुधवार रात हुए इजरायली हवाई हमलों में 85 से अधिक फिलिस्तीनियों की जान चली गई। ये हमले दक्षिणी गाजा के खान यूनिस और राफा शहरों के साथ-साथ उत्तरी गाजा के बेइत लाहिया इलाके में किए गए। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, हताहतों में बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। मंत्रालय के एक अधिकारी, जहीर अल-वहीदी, ने बताया कि अब तक कुल 592 लोग मारे जा चुके हैं।