
मेरठ के सौरभ हत्याकांड में चौंकाने वाले खुलासे सामने आ रहे हैं। जांच में पता चला है कि सौरभ की हत्या उसकी पत्नी मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला ने पूरी साजिश के तहत की थी। पुलिस पूछताछ में बुधवार को हैरान कर देने वाली जानकारी सामने आई। हत्या के बाद साहिल ने 24 घंटे तक कटा हुआ सिर और कलाइयों से अलग किए गए हाथ अपने कमरे में रखे और उसी कमरे में सोया। दूसरी ओर, सौरभ का धड़ मुस्कान के बेड के बॉक्स में छिपाया गया था, और मुस्कान उसी बेड पर सोती रही।
आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने नवंबर 2024 में सौरभ को मारने की प्लानिंग बनाई थी। उसे रास्ते से हटाकर दोनों साथ रहना चाहते थे। इसके लिए उन्होंने नवंबर में ही गांव-गांव जाकर यह पता किया था कि जानवर के मरने पर उसे कहां दबाया जाता है, ताकि हत्या करने के बाद वह सौरभ का शव वहां दबा सकें और किसी को इसका पता भी न चले।