विदेश सफर की उड़ान बनी दर्दनाक हादसा – अहमदाबाद में एअर इंडिया विमान क्रैश!

गुजरात के अहमदाबाद में गुरुवार को एक बड़ा विमान हादसा हुआ, जिसने पूरे देश को हिला कर रख दिया। एयर इंडिया की फ्लाइट AI171, जो अहमदाबाद से लंदन के गैटविक एयरपोर्ट जा रही थी, टेकऑफ के कुछ ही मिनटों के भीतर मेघाणी नगर इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस भीषण हादसे में विमान में सवार 242 यात्रियों की जान खतरे में आ गई। विमान में 12 क्रू मेंबर्स सहित कुल 242 लोग सवार थे, जिनमें 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, 7 पुर्तगाली और एक कनाडाई नागरिक शामिल थे।

विमान डॉक्टर्स हॉस्टल पर गिरा, इलाके में मची अफरा-तफरी

हादसा इतना भयावह था कि विमान अहमदाबाद एयरपोर्ट से उड़ान भरते ही नजदीकी रिहायशी इलाके में स्थित डॉक्टर्स हॉस्टल पर जा गिरा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के तुरंत बाद आग की लपटें और काले धुएं का गुबार आकाश में छा गया। पुलिस, फायर ब्रिगेड और एनडीआरएफ की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं और राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया गया। करीब 70-80% इलाका खाली करवा लिया गया है और घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

पायलट ने उड़ान के तुरंत बाद भेजी थी ‘मेडे कॉल’

डीजीसीए (नागरिक उड्डयन महानिदेशालय) की रिपोर्ट के अनुसार, विमान को कैप्टन सुमीत सभरवाल और फर्स्ट ऑफिसर क्लाइव कुंदर उड़ा रहे थे। विमान ने दोपहर 1:38 बजे रनवे 23 से टेकऑफ किया था, लेकिन कुछ ही मिनटों में पायलट ने ‘मेडे’ (आपातकालीन स्थिति) की कॉल एटीसी को भेजी। इसके बाद विमान का संपर्क टूट गया और वह एयरपोर्ट परिसर से बाहर आकर क्रैश हो गया।

एयर इंडिया और सरकार की ओर से त्वरित कार्रवाई

एयर इंडिया ने हादसे की पुष्टि करते हुए बयान जारी किया है कि वे हालात की समीक्षा कर रहे हैं और राहत कार्य में पूरी तरह से अथॉरिटीज का सहयोग कर रहे हैं। साथ ही यात्रियों और उनके परिजनों के लिए हेल्पलाइन नंबर 1800 5691 444 और नागरिक उड्डयन मंत्रालय की कंट्रोल रूम हेल्पलाइन 011-24610843 | 9650391859 जारी की गई है।

राजनीतिक नेतृत्व सक्रिय, पीएम मोदी और अमित शाह ने जताया दुख

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे को लेकर गहरा दुख जताया और ट्वीट किया, “अहमदाबाद में हुई त्रासदी ने हमें स्तब्ध कर दिया है। यह दिल दहला देने वाली घटना है। मेरी संवेदनाएं प्रभावित लोगों के साथ हैं।” उन्होंने नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू से बात की और सभी आवश्यक मदद का निर्देश दिया। गृह मंत्री अमित शाह ने गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और अहमदाबाद के पुलिस कमिश्नर से फोन पर बात कर हालात की जानकारी ली। सीएम पटेल भी तुरंत अहमदाबाद के लिए रवाना हो गए।

एयरपोर्ट बंद, उड़ानों पर अस्थायी रोक

सरदार वल्लभभाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (SVPIA) के प्रवक्ता ने बताया कि हादसे की गंभीरता को देखते हुए फिलहाल एयरपोर्ट पर सभी उड़ानों का संचालन अस्थायी रूप से रोक दिया गया है। अगली सूचना तक कोई भी फ्लाइट टेकऑफ या लैंड नहीं करेगी।

नागरिक उड्डयन मंत्री की निगरानी में राहत कार्य

नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने कहा कि वे व्यक्तिगत रूप से स्थिति की निगरानी कर रहे हैं और सभी संबंधित एजेंसियों को अलर्ट पर रखा गया है। उन्होंने कहा, “मैं DGCA और AAI के शीर्ष अधिकारियों से लगातार संपर्क में हूं। सभी एजेंसियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे समन्वित और तेज़ी से कार्रवाई करें।”

पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी विमान में सवार?

मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि इस विमान में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी सवार थे, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं हो सकी है। यह हादसा भारत के एविएशन इतिहास में एक और काला दिन जोड़ गया है। हादसे की जांच और राहत कार्य लगातार जारी है। केंद्र और राज्य सरकार की टीमें सक्रिय हैं। पूरे देश की नजर इस हादसे की जांच और यात्रियों की स्थिति पर टिकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home1/theindi2/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471