तेलंगाना में सिगाची फार्मा हादसा: भीषण विस्फोट में 12 की मौत, पीएम मोदी ने जताया शोक व सहायता राशि का एलान

तेलंगाना के संगारेड्डी जिले के पशम्यलारम औद्योगिक क्षेत्र में सोमवार सुबह हुए एक भीषण औद्योगिक हादसे ने पूरे देश को हिला दिया। सिगाची फार्मा कंपनी के प्लांट में हुए संदिग्ध विस्फोट में अब तक 12 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि 34 अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं। हादसे की गंभीरता को देखते हुए राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) की टीमें राहत व बचाव कार्य में जुट गई हैं।

सुबह 8:15 से 9:35 के बीच हुआ विस्फोट

हादसे की सूचना मिलते ही IG वी. सत्यनारायण ने बताया कि घटना सुबह 8:15 से 9:35 बजे के बीच हुई। मौके पर 10 दमकल गाड़ियों को रवाना किया गया, और कई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। छह शव मौके से बरामद किए गए, जबकि दो घायलों की चंदा नगर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। बचाव अभियान युद्धस्तर पर चलाया जा रहा है क्योंकि अभी भी कुछ श्रमिकों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जताया शोक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे में मृतकों के प्रति गहरी संवेदना जताई और राहत राशि की घोषणा की। उन्होंने कहा, “घटना से बहुत दुखी हूं। मृतकों के परिवारों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (PMNRF) से 2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की सहायता राशि दी जाएगी।” प्रधानमंत्री ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की।

मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने दिए सख्त निर्देश

तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने हादसे पर शोक व्यक्त करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिया है कि फंसे हुए श्रमिकों को जल्द से जल्द सुरक्षित बाहर निकाला जाए और उन्हें उचित चिकित्सीय सुविधा मुहैया कराई जाए। उन्होंने घटना की तत्काल जांच के भी आदेश दिए हैं ताकि विस्फोट के कारणों का जल्द से जल्द पता लगाया जा सके।

कंपनी प्रोफाइल: क्या है सिगाची इंडस्ट्रीज लिमिटेड?

सिगाची इंडस्ट्रीज लिमिटेड एक प्रतिष्ठित फार्मास्युटिकल कंपनी है, जो सक्रिय फार्मास्युटिकल सामग्री (API), इंटरमीडिएट्स, विटामिन-मिनरल मिश्रण, और O&M सेवाएं प्रदान करती है। यह कंपनी दवाइयों के निर्माण में प्रयुक्त महत्वपूर्ण रासायनिक घटकों की सप्लाई के लिए जानी जाती है। कंपनी की वेबसाइट के अनुसार, इसका उत्पादन नेटवर्क भारत और विदेशों में फैला हुआ है। इस औद्योगिक हादसे ने एक बार फिर देश में औद्योगिक सुरक्षा मानकों की सच्चाई पर सवाल खड़े कर दिए हैं। हादसे में मारे गए लोगों के परिवारों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है, वहीं घायलों के इलाज और फंसे लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए प्रशासन युद्धस्तर पर काम कर रहा है। पूरे देश की नजर अब इस बात पर है कि आखिर यह विस्फोट कैसे हुआ और भविष्य में ऐसे हादसों को रोकने के लिए क्या ठोस कदम उठाए जाएंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home1/theindi2/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464