
मदरसे में शर्मनाक हरकत: मौलवी और साथियों ने शिक्षिकाओं से की छेड़छाड़, सात पर मुकदमा दर्ज
#Dehradun #Kaliyar #UttarakhandNews #WomenSafety
कलियर (हरिद्वार)। देवभूमि उत्तराखंड से फिर एक शर्मनाक मामला सामने आया है, जहां कलियर थाना क्षेत्र स्थित एक मदरसे में तीन शिक्षिकाओं के साथ छेड़छाड़ और मारपीट की घटना ने सभी को हैरान कर दिया। पुलिस ने मौलवी समेत सात आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीड़ित शिक्षिका ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि वह पिछले कई वर्षों से मदरसे में बच्चों को पढ़ा रही हैं। 12 अक्टूबर को पढ़ाई के दौरान मौलवी गुलशेर ने उन्हें अपने कमरे में बुलाया और जबरन छेड़छाड़ करने लगा। विरोध करने पर मौलवी ने न केवल उनके साथ मारपीट की, बल्कि उन्हें घायल भी कर दिया।
जब उनकी दो सहकर्मी शिक्षिकाएं उन्हें बचाने के लिए आईं, तो मौलवी ने अपने साथियों रिहान, मोहम्मद साद, अफान, सुहैल, आरिस और समीर को बुलाकर तीनों शिक्षिकाओं के साथ मारपीट की। आरोप है कि आरोपियों ने शिक्षिकाओं के कपड़े फाड़ने का प्रयास किया और उन्हें जान से मारने की धमकी दी।
पीड़ित शिक्षिका ने यह भी बताया कि मौलवी पहले से ही उन पर गलत निगाह रखता था। इसकी शिकायत पहले भी मदरसा प्रबंधन से की गई थी, लेकिन उस समय किसी ने कोई कार्रवाई नहीं की।
थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार ने पुष्टि करते हुए बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर मौलवी गुलशेर और उसके सात साथियों के खिलाफ छेड़छाड़, मारपीट, अश्लील हरकतें और जान से मारने की धमकी देने जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की संभावना जताई जा रही है।
🔹 मुख्य आरोपित: मौलवी गुलशेर
🔹 सह-आरोपित: रिहान, मोहम्मद साद, अफान, सुहैल, आरिस, समीर
🔹 धाराएं: छेड़छाड़, मारपीट, अश्लील हरकतें, जान से मारने की धमकी
अब सवाल उठता है — क्या धार्मिक शिक्षण संस्थानों में भी महिलाएं सुरक्षित नहीं रहीं?
समाज और प्रशासन कब तक ऐसे अपराधों पर आंख मूंदे रहेगा?
#HaridwarNews #KaliyarMadarsaCase #MadarsaControversy #UttarakhandCrime #WomenSafetyIndia #JusticeForTeachers #DehradunUpdates #DetectiveDev #TianzhuInvestigativeServices